ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 100"
राहुल ने जब प्रिया ओर साकेत को देखा तो वो उनके पीछे चोरी चुपके जाने लगा, क्युकी वो प्रिया की हालत देख हैरान था, परसों तक जो लड़की अच्छी खासी थी आज वो लंगड़ा कर चल रही थी, राहुल ने जब उनका पीछा किया तो देखा वो दोनो डॉक्टर सुधा के पास गये है जो एक गइनोकोलॉजिस्ट है, उन दोनो को डॉक्टर सुधा के पास जाता देख राहुल हैरान हो गया पर फिर वो भी वही गया और बाहर ही बैठकर इंतज़ार करने लगा, कुछ देर बाद साकेत और प्रिया डॉक्टर के केबिन से बाहर आये तो साकेत उसे बेंच पर बैठाकर बोला
साकेत :- प्रिया तुम यही बैठो मै दवा लेकर आता हु ओके
प्रिया ने हाँ मे सर हिलाया तो साकेत वहा से चला गया, अब तक प्रिया की नजर राहुल पर नही पड़ी थी, साकेत के जाते ही राहुल उससे एक चेयर छोड़ बैठा और बोला
राहुल :- प्रिया तुम यहां इस हालत मे क्या हुआ है, मेरी इवान से बात हुई थी तब उसने बताया था वन्या और उत्कर्ष की बर्थडे पार्टी मे तो तुम बिल्कुल ठीक थी तो अचानक क्या हुआ
प्रिया राहुल को अपने पास देख हैरान हो गई और अपनी नजरें झुकाते हुए बोली
प्रिया :- कुछ नही हुआ सर मुझे मै ठीक हु बस मेरा एक्सीडेंट हो गया था उसी मे ये चोट आई है पर जल्दी ठीक भी हो जाउंगी
राहुल ( एक भव ऊपर उठाकर ) :- देखो प्रिया जो बात है सच सच बताओ तुम्हे झूठ बोलने की जरूरत नही है, कही विकास ने या साकेत ने तो कुछ नही किया ना तुम्हारे साथ, अगर ऐसा है तुम्हे अब कुछ करने की जरूरत नही है तुम उन दोनो से दूर चली जाओ मै इवान से बात कर लूंगा और वैसे भी हमारे पास बहुत से सबूत आ चुके है जो उन्हे सजा दिलाने के लिए काफी है
प्रिया ( ना मे सर हिलाकर ) :- नही सर ऐसा कुछ नही है मै... मै ठीक हु... और फिर मै खुद उन दोनो के पास अपनी मर्ज़ी से गई थी क्युकी मुझे दीदी का बदला लेना है उनसे और मै वो लेकर ही रहूंगी, जब तक मेरा बदला पुरा नही हो जाता मै उन दोनो के साथ ही रहूँगी, और हाँ सर एक जरूरी बार विकास यहां नही वो कल ही श...
प्रिया आगे कुछ कहती उससे पहले ही उसकी नजर साकेत पर पड़ी जो उनकी तरफ ही आ रहा था प्रिया जल्दी से बोली
प्रिया :- सर आप यहां से जाइये साकेत यही आ रहा है
राहुल :- पर.....
प्रिया ( उसकी बात बीच मे काटकर ) :- प्लीज सर जाइये यहां मै आपसे रिक्वेस्ट करती प्लीज
प्रिया के बार बार कहने पर राहुल वहा से उठा और डॉक्टर सुधा के केबिन मे चला गया, साकेत ने राहुल को वहा बैठा देखा फिर उसे डॉक्टर के केबिन मे जाते देखा था, वो प्रिया के पास आया और बोला
साकेत :- वो आदमी कौन था जो यहां बैठा था
प्रिया साकेत की बात सुन सकपका गई की कही साकेत ने उसे राहुल से बात करते देखा तो नही पर फिर खुदको नॉर्मल कर वो बोली
प्रिया :- मुझे नही पता, शायद डॉक्टर थे क्युकी वो कोई पेशेंट की फाइल पढ़ रहे थे
साकेत ने ओह कहा bhi प्रिया के पास बैठते हुए उसके हाथ पर अपना हाथ बोला
साकेत :- प्रिया तुम ठीक हो ना मतलब वो बे... आय एम सॉरी मुझे पता नही था वरना मे कभी विकास भाई को ऐसे ना करने देता
प्रिया ने अपना सर झुका लिया, उसकी आँखों मे आँशु थे जो उसकी आँखों से गिर साकेत के हाथ पर टपक गये, साकेत नव आगे बढ़कर उसे गले से लगा लिया तो इस बार प्रिया के आँशु लगातार बहने लगे
वही डॉक्टर के केबिन ने डॉक्टर सुधा ने राहुल को देखा तो खड़े होकर बोली
डॉक्टर सुधा :- डॉक्टर राहुल आप यहां आन्या को कुछ प्रॉब्लम है क्या
राहुल :- नो डॉक्टर आन्या ठीक है मैने अभी प्रिया को आपके केबिन से बाहर जाते देखा उसे क्या हुआ है, वो ठीक तो है ना
डॉक्टर सुधा :- आप प्रिया को जानते है
राहुल :- हाँ मै उसे जानता उसे क्या हुआ है
डॉक्टर सुधा :- डॉक्टर राहुल मै आपसे क्या ही कहु, आज की जनरेशन का इन्हे किसी चीज से कोई मतलब ही नही है बस खुद को खुश करना जरूरी रह गया है उनके लिए , अभी जो ये पेशेंट प्रिया थी ना, ये 2 वीक प्रेग्नेंट थी, पर इनकी लापरवाही की बजह से कल रात को उस लड़की का मिसकेरिज हो गया, उस लड़की का मिस्केरीज हुआ वो तो ठीक है पर उसके हस्बैंड ने इस मिस्केरीज के लिए इसी लड़की को दोषी ठहराया और उसे मारा भी है, मैने उससे कहा प्रिया की ये तो डोमास्टिक वायलेंस है उसके हस्बैंड पर केस होना पर उस लड़की ने साफ मना कर दिया और झूठ कहा की उसका बस एक एक्सीडेंट हुआ है उसके हस्बैंड ने उसे नही मारा, उस लड़की की बात सुन मुझे गुस्सा तो बहुत आया क्युकी ये ही ऐसी चीजों को बढ़ावा देती है, कभी आगे आकर आवाज नही उठाती बस खुद पर हो रहे अत्याचारों को चुप चाप सहती रहती है, इतना सब के बाद भी उसके हस्बैंड को देखो अपनी वाइफ को लेकर वो लड़का हॉस्पिटल नही आया बल्कि उसका देवर लाया है, डिसगस्टिंग ऐसे लोगो को तो इतना मारना चाहिए की कभी दोबारा ऐसा करने की सोचे ही ना
राहुल डॉक्टर सुधा की बात सुन शॉक्ड हो गया था क्युकी उसने एक्सपेक्ट नही किया था की विकास और साकेत उसके साथ इस तरह बिहेव करेंगे, उसे मारेंगे यहां तक की अपने बच्चे तक को मार सकते है, उसे अब समझ आया की क्यू प्रिया उससे नजरें चुरा रही थी और वो विकास के यहां ना होने के बारे मे क्या बता रही थी वो सोचने लगा, उसने डॉक्टर सुधा से कुछ बाते और की फिर वो बाहर आया तो देखा साकेत और प्रिया जा रहे थे, वो भी वहा से आन्या के रूम की तरफ बढ़ गया, लेकिन कुछ दूर आगे जाकर उसने देखा साकेत और प्रिया आन्या के रूम के बाहर खड़े किसी से बात कर रहे है, राहुल जल्दी जल्दी आन्या के पास जाने लगा उसे डर था की कही साकेत आन्या और बेबी को ना देख ले वरना मुसीबत हो सकती थी, वो जल्दी जल्दी कदम बढ़ाते हुए आ रहा था, साकेत बात करते करते जैसे ही अपना सर आन्या के रूम की तरफ किया राहुल जल्दी से उसके आगे खड़ा हो गया और एक नर्स जो वहा से जा रही थी वो उससे पूछा
राहुल :- सिस्टर पेशेंट को आपने इंजेक्शन दे दिया
सिस्टर :- यस डॉक्टर अभी कुछ देर पहले ही दिया था
राहुल ने ओके कहा, साकेत और प्रिया जब वहा से आगे बढ़ गये तो राहुल ने एक गहरी सांस ली और वो रूम का डोर खोल कर अंदर आन्या के पास आया और अंदर आकर देखा तो आन्या डरी हुई थी और सहमी सहमी सी सिकुड़ कर आँखे बंद किये बेड पर लेटी थी, राहुल जल्दी से आन्या के पास गया उसके कंधे पर जैसे ही हाथ रखा आन्या ने उसे धक्का देकर खुद से दूर कर दिया, राहुल ने हैरानी से आन्या की तरफ देखा फिर उसके पास जाकर वो बोला
राहुल ( घबराकर ) :- आन्या... आन्या बच्चा अपनी आँखे खोलो देखो मै हु राहुल, तुम्हे क्या हुआ बच्चा, तुम इतना डरी हुई क्यू है किसी ने कुछ कहा क्या बताओ मुझे आन्या, प्लीज बच्चा कुछ तो कहो मुझे डर लग रहा है, दर्द हो रहा है क्या रुको मै अभी डॉक्टर सुधा को बुलाता हु
राहुल की आवाज सुन आन्या ने अपनी आँखे खोल आस पास देखा और राहुल को देखा तो वो जल्दी से उसके पास गई और गले लग गई, उसकी आँखों से आँशु बह रहे थे जो राहुल की शर्ट को भिगो रहे थे, राहुल ने उसे अपनी बाहो के घेरे मे कसा और उसके सर पर किस कर उसके सर पर खामोशी से हाथ फेरने लगा, कुछ देर बाद आन्या नॉर्मल हुई तो राहुल ने उसे अपने से अलग करना चाहा पर आन्या ने अपनी पकड़ और मजबूत कर दी, तो फिर राहुल ने उसे अपने सीने से लगाए हुए ही पूछा
राहुल :- आन्या बच्चा क्या हुआ बताओ किसी ने कुछ कहा क्या
आन्या ने अपना सर ना मे हिलाया और दरवाजे की तरफ अपनी ऊँगली से पॉइंट कर अटकते हुए धीरे से बोली
आन्या :- व... वो... स... साकेत... व... वहा... है... मेरी बच्ची... वो... वो मेरी... ब... बच्ची को ले जायेगा...
राहुल आन्या की बात सुन समझ गया था की उसने दरवाजे से बाहर खड़े साकेत को देख लिया था इसलिए इतना डरी हुई है, उसने आस पास नजर दौड़ाई तो उसे लिटिल आन्या कही नजर ना आई तो उसने आन्या से पूछा
राहुल :- रिलेक्स आन्या शांत हो जाओ वो साकेत कुछ नही करेगा तुम ये बताओ प्रिंसेस कहा है
आन्या राहुल की बात सुन इधर उधर देखा, जब उसे लिटिल आन्या नही दिखी तो वो हाइपर होने लगी, वो घबराहट से रोते हुए बोली
आन्या :- र... राहुल जी मेरी बच्ची कहा गई, कही वो स... साकेत हमारी बच्ची को तो नही ले गया, राहुल जी मुझे मेरी बच्ची वापस चाहिए मेरी बच्ची....
To be continued................
Gunjan Kamal
28-Apr-2023 10:38 AM
बेहतरीन भाग
Reply